Drishyamindia

लखनऊ में कपड़ा व्यापारी भाइयों ने की चोरी:कर्मचारियों के साथ मिलकर वकील के बंद घर को बनाया निशाना, 6 गिरफ्तार

Advertisement

लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी भाइयों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर एडवोकेट के घर में चोरी की थी। दोनों ने गिरोह बनाकर एडवोकेट के बंद मकान से 20 हजार की नगदी पार कर दी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल तीन बाइकें भी बरामद की हैं। बंद मकान को बनाया निशाना इस्माइलगंज के रहने वाले एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को काम से बाहर गए थे। वहां से वापस लौटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अज्ञात चोर ताला तोड़कर 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इस मामले में शनिवार को कुकरैल बंधे के पास से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान इन्दिरानगर दीनदयाल पुरम निवासी सतीश कश्यप और उसके भाई आशीष कश्यप के रूप में हुई। दोनों भाई कपड़ा व्यापारी हैं। उनके साथ में इन्दिरानगर मायावती कॉलोनी के जतिन गौतम, युसुफ अंसारी, मानस विहार के दीपू उर्फ डब्बू को गिरफ्तार कर लिया। 13 हजार रुपए की नकदी बरामद आरोपितों के पास से करीब 13 हजार रुपए नगद और घटना में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की। आरोपी जतिन और युसुफ आशीष की कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है। सतीश पर इंदिरानगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाकी की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े