लखनऊ के तेलीबाग इलाके में कार सवार ने गली में बैठे कुत्ते के ऊपर से गाड़ी निकल दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फेरीटेल्स मासूम फाउंडेशन की तरफ से पीजीआई थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार नंबर के आधार पर चालक का चला पता
कैम्पबेल रोड निवासी संस्था चलाने वाली नेहा जैदी का कहना है कि वाट्सएप पर एक वायरल वीडियो मिला। जिसमें एक कार चालक गली में बैठे कुत्ते पर चढ़ाकर जाता दिखता है।
फुटेज में एक्सयूवी कार दिखाई पड़ रही है। वहीं एक महिला घर के बाहर झाडू लगा रही थी। जिसने शोर भी मचाया।
उसके बाद भी चालक ने गाड़ी न रोक भगा दी। जिसके चलते कुत्ते की मौत हो गई। नेहा के मुताबिक कार सवार की पहचान गांधीनगर निवासी अनुज प्रजापति के तौर पर हुई है। इसके चलते पीजीआई में संस्था की तरफ से मामला दर्ज कराया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/app_173893360467a6056473797_1000209708-vco7wj-300x300.jpeg)