लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में ‘संघीय बजट 2025-26: प्रावधान और प्रभाव’ विषय पर एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और पूर्व डीन (एकेडेमिक्स) प्रो. ए.पी. तिवारी ने बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी । प्रो. तिवारी ने बताया कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने विशेष रूप से मध्यम वर्ग, किसान, छात्र और श्रमिक वर्ग के लिए बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना की। उनके अनुसार, यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को 6.5 की विकास दर तक ले जाने में सहायक होगा। बजट विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने बजट को विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डीन शैक्षणिक प्रो. वी.के सिंह ने आयकर में किए गए सुधारों को मध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाला बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। बजट के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा कार्यक्रम में प्रो. पांडेय राजीवनयन, डॉ. राशि कृष्ण सिन्हा, डॉ. अभिषेक पांडेय, डॉ. अंजली सिंह और डॉ. नरेंद्र कुमार सहित कई संकायों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने बजट के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की और वित्तीय नीतियों की बेहतर समझ विकसित की।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)