लखनऊ पांच दिवसीय इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड म्यूजिक प्रतियोगिता सैम का शुरुआत हुआ। यह कार्यक्रम सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इंदिरा नगर द्वितीय कैंपस और अयोध्या रोड कैंपस के द्वारा आयोजित हुआ। यह आयजोन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने संस्कृत शानदार प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रतन कुमार डीन एवं प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, लखनऊ विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। डॉ. रतन कुमार ने कहा कि यह युग ग्लोबलाइजेशन का है, जहां नए विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है। उन्होंने कहा, यह समय युवा पीढ़ी को रचनात्मक विकास के लिए प्रेरित करने का है।सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें वैश्विक सोच देने में सहायक होगी। कला, संगीत और खेल का अनूठा संगम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेपाल के सिद्धिबाबा एकेडमी और श्रीलंका के आनन्दा कॉलेज के छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही। उन्होंने इसे कला, संगीत और खेल का अनूठा संगम बताया। कार्यक्रम की संयोजिका कोमल वलेचा ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में एकता और सामंजस्य की भावना का विकास करेगी। वहीं, सुश्री नूपुर डावरा ने प्रतियोगिताओं के बारे में अपना विचार साझा किया। छात्रों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य
सीएमएस के हेड कम्युनिकेशंस ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिताएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। इनमें क्विज, फायरलेस कुकिंग, फैशन शो और पेंटिंग शामिल है। सैम-2024 के अलावा सीएमएस में एलुमनाई मीट, विंटर फेस्ट और स्पोर्ट्स डे का आयोजन भी होंगे। यह सभी कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाएंगे।