लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी है। गुरूवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी , पारा क्षेत्र में 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। इसके अलावा ठाकुरगंज में 8 अवैध रो-हाउस भवन और इंदिरा नगर में बेसमेंट सील किया गया। जोन 1 की टीम ने किसान पथ पर 100 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त किया प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि अशोक कुमार, मो.शहाबुद्दीन, मो.जमाल, मो. मुइद्दीन, फिरोज और राजाराम द्वारा काकोरी के ग्राम-मौदा में लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा मो. साकिब व मो.इजलाल समेत अन्य द्वारा पारा के मुजफ्फर खेड़ा में सरोसा-भरोसा मार्ग पर लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। वहीं, मौदा में कलियाखेड़ा मार्ग पर 02 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। उक्त तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। ठाकुरगंज में रो-हाउस भवन सील प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शुभम मिश्रा, अरशद, अरसी, हसन और अन्य द्वारा ठाकुरगंज के मल्लपुर में भुहर पुलिस चैकी के सामने वाली सड़क पर लगभग 6000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से 8 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराकर फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया गया। इंदिरा नगर में बेसमेंट सील प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एम.एस.आजमी समेत अन्य लोगों द्वारा इंदिरा नगर के तकरोही क्षेत्र में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से बेसमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानिचत्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया। किसान पथ पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय वीर सिंह समेत अन्य द्वारा किसान पथ के पास जुग्गौर में ग्राम-दुधरा व कुम्हारनपुरवा के बीच लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा एस.पी. सिंह व अवध डेवलपर्स द्वारा किसान पथ पर ग्राम-मेहौरा और सिकन्दरपुर खुर्द के मध्य लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल मेें अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। वहीं, सूर्य प्रकाश सिंह व विद्या सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा मेहौरा व सिकन्दरपुर खुर्द में नाले के किनारे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विद्या सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। विभाग के द्वारा सभी अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।