लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के गीतापल्ली इलाके में रहने वाले राजेन्द्र कुमार मौर्य के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र के किरायेदार ही इस घटना में शामिल था। राजेन्द्र कुमार ने 22 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने बाक्स में रखी ज्वैलरी और नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्ध किरायेदारों से सख्ती से पूछताछ की। आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज कुमार शर्मा (33 वर्ष) और उनकी पत्नी सुनैना शर्मा (28 वर्ष), जो राजेन्द्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। चोरी की बात कबूल कर ली है। दोनों मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे दिया वारदात को अंजाम पूछताछ में पता चला कि आरोपी दंपत्ति को घर की चाबी और ताले की जानकारी थी। जब राजेन्द्र कुमार 20 दिसंबर को घर से बाहर गए, तो दोनों ने चाबी का इस्तेमाल कर ताला खोला और कमरे में रखे गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि दोनों को गीतापल्ली स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।