लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार में स्थित अटल चौराहे पर सौंदर्यीकरण के नाम पर की गई तोड़फोड़ से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष में इस चौराहे पर बड़े कार्यक्रम और धूमधाम से जन्मदिन मनाने की तैयारी थी। हर वर्ष की तरह इस बार भी जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के साथ स्थानीय निवासी जन्मदिन को विशेष तरीके से मनाने की योजना बना रहे थे। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे को पूर्णतः क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोग आहत हैं। निवासियों का कहना है कि शताब्दी वर्ष में इस तरह की कार्रवाई अटल जी की स्मृति का अपमान है। सरकार की तैयारियों पर भी सवाल जहां एक ओर राज्य सरकार अटल जी के 25 दिसंबर को होने वाले जन्मदिन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं दूसरी ओर उनके नाम पर बने चौराहे पर तोड़फोड़ स्थानीय लोगों के लिए असहनीय बन गया है। धरने की तैयारी महासमिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण पाण्डेय ने चेतावनी दी है कि यदि चौराहे को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो प्रदर्शन करेंगे। सौंदर्यीकरण के नाम पर चल रही अनियोजित कार्रवाई नहीं रोकी गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।