भारत की प्रमुख शैक्षणिक संस्था सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल्स ने लखनऊ में दो नए सीबीएसई पैटर्न स्कूल खोलने की घोषणा की है। वृन्दावन योजना और मोहनलाल गंज में स्थापित होने वाले ये स्कूल अप्रैल 2025 से शैक्षणिक सत्र शुरू करेंगे। जयपुरिया ग्रुप देशभर में 60 से अधिक स्कूलों का संचालन करता है, जिसमें 55,000 से अधिक छात्र शिक्षा ले रहे हैं और 3,000 से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ द्वारा भारत का सबसे सम्मानित शिक्षा ब्रांड चुने जाने वाले इस संस्थान की विशेषता पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से जोड़ना है। वैश्विक नागरिक बनाने के साथ भारतीय संस्कृति से जोड़े की पहल ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन श्रीवत्स जयपुरिया के अनुसार, संस्थान का लक्ष्य छात्रों को वैश्विक नागरिक बनाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जोड़े रखना है। इस पहल में सहयोगी वरयानी परिवार के दिलीप वरयानी ने भी अपनी खुशी व्यक्त की है। स्कूल आधुनिक सुविधा से लैस होगा नए स्कूल परिसरों में इंटरैक्टिव डिजिटल कक्षाएं, खेलकूद सुविधाएं, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। स्कूल का पाठ्यक्रम स्वीडन, फिनलैंड और अमेरिका के शैक्षणिक मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। जयपुरिया ग्रुप के निदेशक कनक गुप्ता ने बताया कि संस्थान की शिक्षा प्रणाली में बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसमें शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सह-पाठ्यचर्या गतिविधियां भी शामिल हैं। शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाने की पहल इस अवसर पर विजय शुक्ला, गौतम पांडे और डॉ. अदनान आरिफ भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक लॉन्च के महत्व पर चर्चा की। जयपुरिया स्कूलों का यह कदम लखनऊ में शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक अहम पहल है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/38ab0e42-7fe4-40dc-95d4-38aa2677573f_1738768501901-pBc4ut-300x300.jpeg)