लखनऊ के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी (16) घर से ट्यूशन पढ़ने गई और लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर नामजद शिकायत की है। पुलिस ने दो सप्ताह बाद लापता किशोरी के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि भिलावा चन्दर नगर में रहने वाली करमजीत कौर ने बताया कि उनकी भतीजी अवनीत कौर पुत्री बलदेव सिंह बीते 6 दिसंबर की शाम करीब सात बजे पड़ोस में ट्यूशन गई थी और वह घर वापस नहीं आई। खोजबीन करने के बाद उन्होंने अमौसी सरोजनीनगर निवासी प्रीतपाल सिंह पर उसकी भतीजी को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताते हुए आलमबाग कोतवाली में नामजद लिखित शिकायत की है। आरोप है कि प्रीतपाल का मोबाइल नंबर उसी दिन से बंद आ रहा है। पुलिस के अनुसार लापता किशोरी के परिजनों की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।