लखनऊ में शहीद पथ पर ऑटो-टेंपो की इंट्री बंद होने से कमता के पास जाम की स्थित बन गई। व्यवस्था तब बिगड़ गई जब वहां के ट्रैफिक सिग्नल अचानक बंद हो गए।
इसके चलते कमता से चिनहट और पॉलीटेक्निक की तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की रफ्तार थम सी गई। यातायात पुलिस ने करीब एक घंटे में जाम की स्थित को सुधार पाया। राज्यपाल की फ्लीट का एक्सीडेंट के बाद हुई सख्ती पुलिस ने मंगलवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की फ्लीट के एक्सीडेंट के बाद शहीद पथ पर ऑटो-टेंपो की नो-इंट्री पर सख्ती से रोक लगा दी है।
गुरुवार को इसी सख्ती के चलते कमता की तरफ से गोमतीनगर और शहीद पथ पर जाने वाली ऑटो-टेंपो रोकने से जाम लग गया।
पुलिस को जाम खत्म करने में पसीना आ गया। इसीबीच ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए। जिससे लोगों के जल्दी निकलने के चक्कर में और जाम लग गया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।