लखनऊ में दिलजीत दोसांझ के प्राइवेट कॉन्सर्ट के चलते 11 घंटे तक लखनऊ के लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा। शहीद पथ और इकाना स्टेडियम के आस-पास रहने वाली करीब 5 लाख की आबादी और सड़क पर आवाजाही करने वाले लोग अधिक प्रभावित होंगे। दोपहर 1 बजे के बाद शहीद पथ से आवाजाही करने वाले रास्तों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। कॉन्सर्ट रात 10 बजे खत्म होगा। भीड़ हटने तक डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में करीब 11 घंटे तक रूट पर असर रहेगा। वहीं, कॉन्सर्ट में पहुंचने वाले फैंस दिलजीत से मिल भी नहीं पाएंगे। प्राइवेट कॉन्सर्ट में सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौती
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर तैयारियां पूरी करने में पुलिस भी लगी हुई है। मौके पर अधिकारियों को ड्यूटी करने के लिए ब्रीफिंग भी दी गई है। कॉन्सर्ट के दौरान करीब 15 हजार की संख्या में लोगों की NOC पुलिस की तरफ से दी गई है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए भी चुनौती होगी। इसके लिए 7 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर समेत करीब 400 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहेंगे। कॉमर्शियल इवेंट के लिए रूट डायवर्जन
कॉमर्शियल इवेंट के लिए मुख्य रास्तों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। शहीद पथ पर सिटी बस चलेगी, लेकिन सवारी हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच सवारियां नहीं बैठा सकेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया गया है। वर्किंग डे होने और शाम को ऑफिस छूटने के समय पर शो की शुरुआत होगी। ऐसे में सुल्तानपुर या इकाना सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में जाने पर जाम का दबाव देखने को मिलेगा। दिलजीत की प्राइवेट सिक्योरिटी
दिलजीत दोसांझ अपने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ में लखनऊ आए हैं। गोमती नगर के एक टॉप होटल में रुके हैं। उनके आवाजाही करने के दौरान पुलिस के साथ में उनके प्राइवेट गार्ड्स भी मौजूद रहते हैं। सिक्योरिटी ऐसी है, कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। 300 वालंटियर्स रहेंगे मौजूद
कॉन्सर्ट के दौरान करीब 300 वालंटियर्स भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह भी म्यूजिक कॉन्सर्ट को एन्ज्वॉय करेंगे। एक वालंटियर का कहना है, कि जो काम लोग पैसा देकर कर रहे हैं। वह काम करने के लिए हमें पैसा मिल रहा है। वहीं, स्टेज के दौरान दर्शक दिलजीत के पास में नहीं जा पाएंगे। रोडवेज वाहनों की नहीं होगी एंट्री
रोडवेज बस सहित छोटे-बड़े माल वाहक वाहनों की एंट्री शो के दौरान शहीद पथ पर नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें शहीद पथ, हुसड़िया चौराहा और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुक सकेंगी। स्टेडियम में तीन घंटे पहले शुरू होगी एंट्री
पास धारक दर्शक गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। पलासियो मॉल के सामने या स्टेडियम के आस-पास गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना लिया जाएगा। शाम चार बजे से तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश मिलना शुरू होगा। कार्यक्रम के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट की हार्ड कॉपी लेकर जाना होगा। इस दौरान अलग-अलग टिकट श्रेणी के लोग अलग-अलग गेट से फुटबॉल स्टेडियम में एंट्री लेंगे। ऑटो और ई-रिक्शा कैब वाहन निजी वाहन टू व्हीलर टूव्हीलर अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क होंगे। कार्ड के हिसाब से पार्किंग और एंट्री रेड कार्ड: पहले और दूसरे पार्किंग और गेट नंबर चार से एंट्री ग्रीन कार्ड: फुटबाल ग्राउंड के सामने पार्किंग और गेट नंबर चार से एंट्री सामान्य दर्शक