लखनऊ में सुल्तानपुर के बल्दीराय निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय पांडेय को साथी के गनर ने ही गोली मारी थी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार रात विजय की पत्नी रुपाली की तहरीर पर परिचित और गनर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई करेगी। पीड़ित लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पत्नी की शिकायत पर घटना का खुलासा
पत्नी रुपाली का आरोप है कि पति विजय 9 दिसंबर को अपने मित्र राहुल और आलोक के साथ सुशांत गोल्फ सिटी में निवासी ओमकार मिश्रा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह अर्जुनगंज स्थित बालाजी मैरिज लॉन में जयमाल के बाद खाना खाते वक्त जितेंद्र का दोस्त राहुल से विवाद हो गया। पति ने राहुल और जितेंद्र को अलग किया। उनके कार्यक्रम से बाहर आते ही जितेंद्र और उसका गनर सत्यव्रत भी पहुंचकर दोबारा गाली-गलौज करने लगे। साथ ही राहुल को गाड़ी से पकड़कर खींच लिया और पीटने लगे। पति के बीच में आने पर सत्यव्रत ने पति पर गोली चला दी। गोली कंधे में लगी। इसके बाद पति को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।