लखनऊ के मड़ियांव इलाके में बियर पीने के दौरान एलएलबी के छात्र को दोस्त ने पेट में गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक युवक ने फायर झोंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर पीड़ित से पूछताछ भी की। इस दौरान स्ट्रेचर पर लेटे हुए घायल ने कहा कि कोई अस्पताल पहुंचा दो। साथ पी रहे थे बियर जानकीपुरम आदर्श कॉलोनी का रहने आर्यन राणा एलएलबी का छात्र है। मंगलवार को शाम 7 बजे बुलेट से साथी अलीगंज सेक्टर-पी निवासी हिमांशु सिंह के साथ घुमने निकले थे। हिमांशु के साथ मड़ियांव के सेक्टर- क्यू इलाके में बियर पी रहा था। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर आरोपी हिमांशु ने आर्यन पर फायर कर दिया। गोली मारकर फरार हुआ आरोपी गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई। गोली आर्यन के पेट में लगी है। जिससे वहीं गिर गया। घटना के बाद आरोपी हिमांशु एक साथी की मदद से घायल आर्यन को उसकी ही बुलेट से एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा और तबीयत खराब होने की बात कहते हुए भर्ती कराकर भाग निकला। डॉक्टरों ने जब आर्यन का इलाज शुरू किया तो पता चला कि उनको गोली लगी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायल के इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपी हिमांशु की तलाश कर रही है। स्ट्रेचर पर पड़े हुए बताई आपबीती घटना का एक वीडियो के सामने आया है। जिसमें लड़का पूरी घटना के बारे में बता रहा है। चिल्ला रहा है कि मैं मर जाऊंगा मुझे अस्पताल पहुंचा दो। इसके बाद लोगों ने उसके और परिवार के बारे में पूछा तो सारी जानकारी दी। कई लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा का कहना है मामले की जांच की जा रही है। एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।