Drishyamindia

लखनऊ में नगर निगम और LDA ने चलाया बुलडोजर:सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण, 29 रो-हाउस को किया गया सील

Advertisement

नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। नगर निगम ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। तो एलडीए ने अवैध रूप से बन रहे भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुधीर सिंह, संदीप सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 4000 वर्गमीटर जमीन में अवैध रूप से 29 रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। मेसर्स अमरनानी मोटेल्स प्रालि के निदेशक गोविंद अमरनानी और अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-अहिमामऊ में भूखण्ड संख्या-363 पर लगभग 550 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था, जिन्हें प्रवर्तन टीम द्वारा पूर्व में सील किया गया था। आरोपियों द्वारा सील खोलकर फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसपर कोर्ट ने सीलिंग का आदेश दिया था। इसके बाद इसे दोबारा से सील किया गया। सरकारी जमीन से हटाया गया कब्जा नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को ग्राम-बिजनौर तहसील सरोजनीनगर की खसरा सख्या 827 मिनाजुमला व 328 कुल क्षेत्रफल 1.367 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई में तहसील की टीम भी शामिल रही। यह कार्रवाई नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई। एसडीएम सरोजनीनगर सचिन वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी संपत्ति संजय यादव, तहसीलदार नगर निगम अरविंद पाण्डेय ने टीम सहित मौके पर जाकर टीम के जरिए जेसीबी से अवैध अतिक्रमण के रूप में किए गए अस्थाई निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नगर निगम नीरज कटियार ने किया। टीम में राजस्व लेखपाल आदेश शुक्ला, नगरीय लेखपाल संदीप यादव शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े