लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बा स्थित नवीन पब्लिक स्कूल का 23वाँ स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा थे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर चन्द्रशेखर मालवीय और स्कूल संस्थापक उमेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प आर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इसके साथ ही नशा मुक्ति और महिला सशक्तिकरण और बालश्रम समेत साइबर अपराधों से बचाव पर आधरित नाटकों का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। मेधावियों को मिला सम्मान मुख्य अतिथि ने मेधावी रश्मि श्रीवास्तव, सौम्या पांडे, जीनत खान, आदित्य प्रताप सिंह, अनामिका निर्मल, अंकित यादव और सोनम यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीवन में लक्ष्य बनाकर करें मेहनत-एसीपी एसीपी रजनीश वर्मा ने छात्रों से कहा- छात्र जीवन में लक्ष्य बनाकर की गई मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। समय बर्बाद करने से केवल नुकसान होता है। भविष्य की राह कठिन हो जाती है। कार्यक्रम का आयोजन श्वेता सक्सेना, हुमा राईन, अमन सिंह यादव, काजल सिंह की देखरेख में हुआ। इस मौके पर समाजसेवी राज कुमार सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा, अधिवक्ता रिशी द्विवेदी, भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी, प्रधानाचार्य करूणेश चन्द्र मिश्रा, योगेश चन्द्र मिश्रा समेत अभिभावक, छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।