Drishyamindia

लखनऊ में निकाली गई जन आक्रोश रैली:पंडित खेड़ा के लोग बोले- नगर निगम नहीं करा रहा अधूरे नाले के निर्माण, सड़क पर चलना मुश्किल

Advertisement

लखनऊ के पंडित खेड़ा में रविवार को लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली। सरोजनी नगर वार्ड- प्रथम के लोगों ने अधूरे पड़े नाले को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की। लोगों ने रैली के जरिए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। रैली में शामिल विनीत मिश्रा समेत तमाम लोगों ने कहा कि पंडित खेड़ा में लगभग तीन करोड़ की लागत से प्रस्तावित डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य बीते फरवरी माह में शुरू हुआ था, जिसे तीन माह में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। सड़क पर बने गड्ढे डेढ़ माह तक चले निर्माण कार्य में लगभग सौ मीटर नाला बन कर तैयार हुआ। उसके बाद अचानक नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले के अधूरे निर्माण की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जलभराव की समस्या बनी रहती है। मेयर, नगर आयुक्त भी नहीं कर रहे सुनवाई विनीत मिश्रा ने बताया, लोगों को ही रही समस्याओं और नाले के निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर पंडित खेड़ा एक प्रतिनिधिमंडल मेयर और नगर आयुक्त से कई बार मिल कर समस्याओं से अवगत करा चुका है, फिर भी न तो नाले का निर्माण कार्य शुरू हुआ और न हीं समस्या का कोई समाधान मिला। शुभम सिटी और पारा लिंक रोड बनाने की भी मांग वहीं नगर निगम अतिक्रमण व बिजली के खंभों को हटाने के बजाए नाले में पाइप डालना चाहता है। जबकि स्थानीय जनता नगर निगम के फैसले का विरोध कर आरसीसी नाला बनाए जाने का मांग कर रही है। वहीं पंडित खेड़ा के शुभम सिटी और पारा लिंक रोड बनाने की भी मांग की। प्रदर्शन में शामिल अमित सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण पूरी पंडित खेड़ा की जनता परेशान है। शिकायत कर कोई सुनवाई नहीं होती। थक-हारकर हमें प्रदर्शन करना पड़ा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। रैली में लवलेश भाटिया, अनुपम शर्मा, अजय सिंह, वीरेंद्र तिवारी, उमेन्द्र पाठक, विजेन्द्र देव ओझा, मंजीत सिंह, अनूप तिवारी, सीएन शुक्ला, पूनम चौरसिया, आरती देवी, पारुल, अनुपमा सिंह, लकी त्रिगुणायत, सीमा, श्रद्धा दूबे, बबीता सिंह रैली में मौजूद रहीं। लोगों की प्रमुख मांग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े