Drishyamindia

लखनऊ में नौकरानी ने दिनदहाड़े किया चोरी का प्रयास:मालकिन को जमीन पर पटका; बाल पकड़कर दबाया गला

Advertisement

पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की घरेलू नौकरानी ने दिनदहाड़े आलमारी खोलकर चोरी का प्रयास किया। खटपट की आवाज सुनकर महिला की आंख खुल गई। जब महिला ने विरोध किया तो नौकरानी ने उस पर हमला कर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी मौके से भाग निकली। पीड़िता को नजदीक के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां इलाज के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पांच महीने से घर पर कर रही थी काम
अपर्णा अवस्थी परिवार के साथ चरण भट्ठा रोड स्थित सरस्वती पुरम, पंचम खेड़ा में परिवार के साथ रहती है। अपर्णा अवस्थी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि घटना 10 दिसम्बर दोपहर की है। अपर्णा अपने बेडरूम में सो रही थी। अचानक खटपट की आवाज से उनकी नींद खुल गई। देखा तो अलमारी से घर में काम करने वाली नौकरानी गुड्डी पत्नी शिवराज निवासिनी भोला खुर्द, केवली, थाना मोहनलालगंज लगभग पांच महीने से घर पर काम कर रही थी। वह पैसे निकाल रही थी। बाल पकड़कर दबाया गला
पूछने पर गुड्डी ने अपर्णा पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। गला दबाने लगी। आवाज लगाने पर पास पड़ोस के लोग आकर उसकी जान बचाई। नौकरानी के मारने पर उनकी कमर में काफी गंभीर चोटें आई। आरोप है कि मौके से भागी गुड्डी ने जान से मारने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े