लखनऊ में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल से एक ठग ने बेटे की पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.30 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दूसरी तरफ पारा में एक महिला ने मकान दिलाने के नाम पर ठगी का मुकदमा पारा थाने में दर्ज कराया है। बेटे को दरोगा बनाने के लिए दिए थे पैसे
विपुलखंड निवासीर ओराम सोनकर ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले उनकी मुलाकात काली चरण से हुई थी। उसने खुद की पुलिस विभाग बड़ी पकड़ बताते हुए कहा था कि 2022 में दरोगा को नौकरी निकली है।
वह बेटे की नौकरी दरोगा पद पर लगवा देगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने उसको 6.30 लाख रुपए दे दिए। नौकरी न लगने पर तगादा करने पर धमकी देने लगा।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मकान दिलाने के नाम पर 2.82 की ठगी
जलालपुर शिवपुरी निवासी रीना गुप्ता ने केडी शर्मा नाम के युवक के खिलाफ ठगी का ममला पारा थाने में दर्ज कराया है।
उनका आरोप है कि केडी ने कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर 2.82 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद एक मकान में रखवा दिया।
बाद में पता चला कि वह मकान किसी दिनेश का था। जिसने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पारा पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।