Drishyamindia

लखनऊ में नौकर बना उत्तराधिकारी:प्रॉपर्टी की वसीयत कराई; भरोसा जीतकर हड़पे गहने, अमेरिका-गुड़गांव में रहते हैं बेटे

Advertisement

लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में एक बुजुर्ग कारोबारी ने अपने नौकर और उसके परिवार पर नशीली दवा देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि नौकर सोने के जेवर चुरा लिया है। इसके साथ ही फर्जी वसीयत बनाकर साइन करवा लिया। गौतमपल्ली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुलिस्तान कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय अजय सिंह किसानी संबंधित सामान का कारोबार करते हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। एक बेटा जन्मेजय अमेरिका में और दूसरा जयंत गुड़गांव में रहता है। अजय का आरोप है कि उनके घर में 32 साल से लखीमपुर खीरी के उदयपुर महेवा निवासी नौकर गया प्रसाद, उसकी पत्नी बिजुरी, बेटी सरस्वती, बेटा बलराम और कृष्णा रहता है। बैंक अधिकारी की मदद से निकाला पैसा
नौकर गया प्रसाद और उसका परिवार लंबे समय से खाने में नशीली दवाएं दे रहा। इन दवाओं से पिता की सेहत बिगड़ी तो नौकर बैंक अधिकारी की मिलीभगत से लाखों रुपए निकाल लिया। घर में रखे चार हजार यूएसडी डॉलर, सोने के सिक्के और लाखों का सामान चुरा लिया। जब ये बात कारोबारी को पता चली तो और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उत्तराधिकारी बनने की कोशिश
अजय का आरोप है कि नौकर और उसके परिवार ने फर्जी वसीयत बना ली है। इतना ही नहीं खुद को गया प्रसाद का उत्तराधिकारी बनने की कोशिश की है। अप्रैल 2024 में जन्मेजय सिंह अमेरिका से भारत लौटा तो आरोपियों की साजिश खुल गई। फिर बेटे ने नौकर और उसके परिवार को घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पंकज कुमार अंबस्ट का कहना है कि पीड़ित के दिए साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। नौकर से भी पूछताछ की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े