Drishyamindia

लखनऊ में पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन:राष्ट्र की समृद्धि के लिए किया गया आवाहन, 12 सालों से हो रहा यज्ञ

लखनऊ के विपुल खंड स्थित ग्रीन पार्क में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह महायज्ञ राष्ट्र को समर्थ, सशक्त, समृद्ध बनाने और वातावरण की शुद्धता के लिए आयोजित किया गया था। आचार्य शिवशंकर मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। कार्यक्रम की आयोजक रीता सारस्वत और पी. डी सारस्वत ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय समिति के सहयोग से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक एकता और धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। गायत्री शक्तिपीठ परिवार के पंडित जगतनाथ ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में शांति और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए सुरेंद्र सिंह और ए. पी सिंह ने बताया कि यह आयोजन पिछले 12 वर्षों से निरंतर हो रहा है। कार्यक्रम के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पी. सी श्रीवास्तव, मंजू सिंह, किशोर साह, विजेंद्र कुमार गुप्ता सहित कई प्रमुख समाजसेवी और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े