यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी विराज अरविन्द त्रिवेदी को प्लासियो मॉल के पीछे से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी विराज को गुजरात में पेशी के लिए ले गई थी। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। सालवी रोड बड़ोदरा गुजरात का रहने वाला विराज अरविन्द त्रिवेदी उर्फ विवेक दुबे पुत्र अरविन्द त्रिवेदी ने इवेंट कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। जिसके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज था। मामले में पुलिस ने विराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बडोदरा पुलिस विराज को एक मामले में पेशी के लिए गुजरात कोर्ट लेकर गई थी। जहां से 27 सितंबर को पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। पूछताछ में आरोपी विराज ने बताया कि वह अपने परिवार को लेकर बाहर भागने की तैयारी में था। इसी से जुड़े काम के लिए लखनऊ आया था। तभी एसटीएफ को विराज की सूचना मिली। इसके बाद प्लासियो माल के पीछे थाना-सुशान्त गोल्फ सिटी के पास से शाम करीब 5 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ में इवेंट कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गया था।