लखनऊ के चांसलर क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश पटेल हेल्प क्लब द्वारा आयोजित “पटेल ऑफिसर्स मेगा मीट 2024” के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सैकड़ों अधिकारी उपस्थित थे। पूर्व जज विनोद कुमार कटियार ने मनोज वर्मा को उनके विभागीय कार्यों सामाजिक सेवाओं और रक्तदान के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के लिए अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित मनोज वर्मा की सेवाओं को समाज के विभिन्न वर्गों ने सराहा। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अमरीश कटियार और इंजीनियर सुनील सिंह ने मनोज वर्मा को बधाई दी। उम्मीद जताई गई कि उनके कार्यों से समाज को भविष्य में और भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आरटीओ, एटीएस के सुधीर, डॉ. अनिल गंगवार, दीपक चौधरी, सौरभ सचान, हरपाल गंगवार, संतोष चौधरी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।