Drishyamindia

लखनऊ में पुलिस कार्रवाई से नाराज वकीलों का प्रदर्शन:कृष्णानगर थाने में धरने पर बैठे, पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप

Advertisement

लखनऊ के कृष्णानगर थाने में शुक्रवार को वकीलों ने पुलिस कार्यवाही से नाराज होकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में वकील थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। नाराज वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने धरना दे रहे वकीलों से मुकदमा लिखने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। परिवार में विवाद कृष्णा नगर थानाक्षेत्र स्थित आजादनगर काॅलोनी में रहने वाले वकील सादाब आलम ने अपनी भाभी गौसिया के खिलाफ प्रार्थनापत्र दिया था। इसमें गौसिया पर अपनी सास को मारने पीटने का आरोप लगाया था। सादाब का आरोप है कि कृष्णानगर पुलिस ने गौसिया पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। गौसिया की तहरीर पर उनकी मां, भााई भाभी और उनके खिलाफ मारपीट तथा छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वकील की तहरीर पर नहीं हुई कार्रवाई सादाब अपनी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए कई दिनों से परेशान थे। सुनवाई नहीं होते देख सादाब ने अपने साथियों से मदद की गुहार लगाई। फिलहाल थाना प्रभारी के मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। कृष्णानगर थाना प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि गौसिया खान की तहरीर पर पूर्व में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। गौसिया के देवर सादाब ने गौसिया पर उनकी मां को मारने-पीटने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े