लखनऊ में एक बड़े प्रॉपर्टी फ्रॉड का मामला सामने आया है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी आलोक गुप्ता और अनुराग गुप्ता ने एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी 1 स्थित अपना मकान जनवरी 2023 में विजय सिंह चौहान को बेचने का प्रस्ताव रखा। 7 लाख रुपए का स्टांप शुल्क जमा किया पीड़ित विजय सिंह ने फरवरी में 7 लाख रुपए का स्टांप शुल्क जमा किया और विक्रय अनुबंध पत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए। इसके बाद विजय सिंह ने तय शर्तों के अनुसार 30 लाख रुपये तुरंत और शेष 1 करोड़ 20 लाख रुपए किश्तों में आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई जब पूरा भुगतान हो गया और विजय सिंह ने मकान का बैनामा करने की बात की, तो दोनों भाइयों ने न केवल बैनामा करने से इनकार कर दिया बल्कि पैसे वापस करने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित को धमकियां भी दीं। मजबूर होकर पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की तलाश जारी कृष्णानगर थाना प्रभारी पीके सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी भाई कानपुर रोड पर रहते हैं, जबकि पीड़ित आशियाना के गायत्री नगर का निवासी है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।