Drishyamindia

लखनऊ में बढ़ रहे सड़क हादसे:रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी बना रहा 10 चौराहों पर पक्के लेफ्ट टर्न

लखनऊ में साल दर साल बढ़ते सड़क हादसों को रोकने और जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शहर के प्रमुख 10 चौराहों पर पक्के लेफ्ट टर्न बनाने जा रहा हैं। कुछ चौराहों पर इसे बना दिया गया है जबकि बाकी पर जल्द ही काम शुरू होगा। शहर के कई चौराहों पर अभी अस्थाई लेफ्ट टर्न बने है। इसे बनाने के लिए प्लास्टिक के पोल लगाए गए है। ये पोल गाड़ियों की टक्कर से टूट जाते हैं। इसके कारण लेफ्ट टर्न की व्यवस्था ख़राब हो जाती है। लोग नियम को दरकिनार कर पुरे चौराहे को घेर लेते है। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने अब पक्के लेफ्ट टर्न बनाने का फैसला लिया है। अधिशासी अभियंता सतेन्द्र नाथ ने बताया कि चौराहों पर लेफ्ट मुड़ने वालों के लिए दस मीटर लंबा पक्का डिवाडर बनाया जा रहा है। पहले फेज में 10 चौराहों को शामिल किया गया हैं। सर्वे के बाद और चौराहों को भी शामिल किया जाएगा। 5 सालों में सड़क हादसे बढ़े
लखनऊ में पिछले 5 सालों में सड़क हादसों के साथ ही मौत और घायलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के निर्देश दे चुके हैं, इसके बाद भी इसमें सुधार होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले दिनों परिवहन विभाग की सड़क दुर्घटनाओं पर आई रिपोर्ट ने लखनऊ को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। लखनऊ में पिछले चार सालों में दुर्घटनाएं, मौतों और घायलों का आंकड़ा करीब-करीब दोगुना हो गया है। ड्रंक एंड ड्राइविंग और तेज रफ़्तार हादसों का कारण
परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 55 फीसदी हादसे तेज रफ़्तार और ड्रंक एंड ड्राइविंग (शराब पी कर गाडी चलाना) के कारण हुए है। इसके साथ ही गाडी चलाते समय मोबाइल चालना, गाडी चलाते समय नींद आना सहित कई वजहें हैं। वही, सबसे ज्यादा हादसे पॉलिटेक्निक चौराहे, 1090 चौराहे, अवध चौराहे, आईआई एम रोड पर हुए है। आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने वालों में 69 फीसदी के पास लाइसेंस होता है। इनमें से सबसे ज्यादा 33 फीसदी हादसे 25 साल की आयु वर्ग के लोग कर रहे हैं।

इन चौराहों पर बन रहे लेफ्ट टर्न
कानपुर रोड बदनाम लड्डू तिराहा
सुल्तानपुर रोड अहमा मऊ चौराहा
समतामूलक चौराहा
बर्लिंगटन चौराहा
हजरत गंज चौराहा
चिनहट चौराहा
सप्रू मार्ग के पास
निराला नगर 8 नंबर चौराहा
डायल 112 बिल्डिंग के पास
हैदरगंज तिराहा लखनऊ में हादसों का हाल
बढ़ते गए ब्लैक स्पॉट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े