बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में मुसलमानों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। शिया मुसलमानों ने शनिवार को छोटा इमामाबाड़े से कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। मजलिस उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया। मौलाना ने कहा- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पूरी तरह मानवता के खिलाफ है। प्रदर्शन की तीन तस्वीरें… बांग्लादेश-पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए मौलाना ने कल्बे जव्वाद ने बांग्लादेश, पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर और पाकिस्तान में शिया मुसलमान पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा-पूरे विश्व में जगह-जगह अल्पसंख्यक को निशाना बनाया जा रहा है। किसी एक बेगुनाह का खून बहाना पूरी इंसानियत की हत्या के बराबर है। कल्बे जव्वाद ने कहा- सत्ता पलट होने के बाद बांग्लादेश के कट्टरपंथी बेलगाम हो चुके हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में विशेष कर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा हैं। लोग बोले-UN न्याय दिलाने में विफल मौलाना जव्वाद ने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर, पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर और गजा में सुन्नी मुसलमानों को मारा जा रहा है। मगर UN खामोश तमाशा देख रहा है। एम्बेसी का करेंगे घेराव मौलाना ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मामले में बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। लंबे समय से बांग्लादेशी हिंदू अत्याचार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा- अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बंद नहीं हुए तो जल्द ही दिल्ली में ऐंबैसी का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करेंगे।