लखनऊ में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन हुआ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघभवन में आयोजित अधिवेशन में प्रदेश के समस्त जनपदों से प्रान्तीय व जनपदीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया। अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षको के अन्य समस्याओं चर्चा हुई। मांगों के संबंध में सकारात्मक परिणाम के लिए हर स्तर पर प्रयास करने की रणनीति बनाई गई। अधिवेशन में लखनऊ विधायक उमेश द्विवेदी , कानपुर उन्नाव स्नातक विधायक अरूण पाठक , स्नातक विधायक लखनऊ बाराबंकी अवनीश सिंह और प्रयागराज झांसी से शिक्षक एम एल सी बाबूलाल तिवारी ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि अपनी समस्याओं के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। समाधान अवश्य कराएंगे इसी के साथ 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प का लाभ मिल सके इस सम्बन्ध में आ रही हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है । पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों के लिए बेहद आवश्यक है। हमारे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन है, सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। पुरानी पेंशन हक है हमारा हम सब इसको जरूर हासिल करेंगे। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि 2004 बैच के चालीस हजार शिक्षक परिवारों को इसका लाभ मिले इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जा रही है । सुदूर जनपदों में वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षको को अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण/मूल जनपद का लाभ दिया जाए आकांक्षी जनपदों से भी स्थानान्तरण किया जाए। शिक्षकों का स्थानान्तरण का मुद्दा भी हमारे लिए बेहद हम है सरकार को हमारी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।