Drishyamindia

लखनऊ में बूथ स्तर तक सुनी गई ‘मन की बात’:बूथ स्तर तक पहुंचा कार्यक्रम, कई बड़े नेताओं ने की शिरकत

लखनऊ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 119वें संस्करण को पूरे जोश और उत्साह के साथ सुना गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लखनऊ की मध्य विधानसभा के हलवासिया कोर्ट, बूथ संख्या 234 पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, प्रवीण गर्ग, सुधीर हलवासिया और सुविद प्रवीण कंचन भी मौजूद रहे। बूथ स्तर तक पहुंचा कार्यक्रम, कई बड़े नेताओं ने की शिरकत मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ में कई बूथों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने ध्यानपूर्वक सुना। इसमें कई प्रमुख नेता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
​​​​​​​कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। ‘मन की बात’ को बूथ स्तर तक ले जाने का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को जोड़ना और प्रधानमंत्री के विचारों से जनता को अवगत कराना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े