लखनऊ में विज्ञान फाउंडेशन और नगर निगम ने मिलकर शहर के तीन आश्रय गृहों में बेघर लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। पलटन छावनी, सी ब्लॉक इंदिरा नगर और देवा रोड स्थित आश्रय गृहों में आयोजित किया गया। इन शिविरों में कुल 154 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। पलटन छावनी में मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रीशकुमार मिश्रा के नेतृत्व में 59 लोगों का पंजीकरण हुआ। सी ब्लॉक में डॉ. आमिर इकबाल ने 35 मरीजों का परामर्श दिया, जबकि देवा रोड पर डॉ. अंकित कुमार ने 60 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज रेफर किया गया। ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे आश्रय गृहों के मैनेजर और कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पलटन छावनी के मैनेजर अमर सिंह के अनुसार, ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। भीमपाल, शेर बहादुर, अमरदीप, अमित कुमार और लव कुश सिंह जैसे कर्मचारियों ने शिविर के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान दिया। यह शिविर बेघर और श्रमिक वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ इस पहल का मुख्य उद्देश्य बेघर व्यक्तियों और श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। डॉक्टरों ने मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सलाह दी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। यह शिविर बेघर और श्रमिक वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो उन्हें न केवल निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करता है।