Drishyamindia

लखनऊ में बैंक सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन:ACP ने कहा- एटीएम में इमरजेंसी अलार्म और सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाएं

Advertisement

लखनऊ के कल्ली पश्चिम स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में सोमवार को गोसाईगंज सर्किल के बैंक अधिकारियों की बैठक हुई। सुरक्षा को लेकर एसीपी किरन यादव ने बैंक प्रबंधकों को कैश वैन, बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा- अगर एटीएम में कैश ज्यादा है तो इसकी सूचना एरिया के थाना प्रभारी को दी जाए। उन्होंने कहा- जब भी जरूरत पड़े, बैंक कर्मी संपर्क करें। रात में सिक्यूरिटी गार्ड रखने के लिए जोर दिया। उन्होंने बैंक में पुलिस कर्मियों के नंबर को लिख कर रखने को कहा। ताकि जरूरत पड़ने पर उन नंबरों के माध्यम से पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा सके। बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की करेंगे जांच एसीपी किरन यादव ने कहा- पुलिस बैंकों में एटीएम में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी। प्रत्येक बैंक की शाखा और प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड को हिदायत दें कि वह बैंक के अंदर घूमने की बजाय बाहर गेट पर सतर्कता से अपने ड्यूटी करें। इमरजेंसी अलार्म होना चाहिए प्रत्येक बैंक में एटीएम में इमरजेंसी अलार्म होना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की घटना के समय हेड क्वार्टर पर अलार्म सुनाई दे। इस अवसर पर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा, गोसाईगंज के सेकेंड इंस्पेक्टर सहित बैंक प्रबंधक और कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े