Drishyamindia

लखनऊ में भार्गव सभा का अधिवेशन,चुने पदाधिकारी:अखिल भारतीय भार्गव समाज के अध्यक्ष बने अनिल; सचिव बने संजय

Advertisement

अखिल भारतीय भार्गव सभा के 133वें वार्षिक अधिवेशन के आखिरी दिन रेवाड़ी के अनिल भार्गव अध्यक्ष चुने गए। चुनाव में अनिल, संजय और विजय पैनल ने जीत दर्ज करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इसके पूर्व समाज के विभिन्न प्रमुख सदस्य और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे काम
नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल भार्गव ने सभी के प्रति आभार जताते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास और उनके शैक्षिक यात्रा को मजबूत करना है। समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलना है। बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देना है। सभी पढ़े सभी बढ़ें की तर्ज पर करेंगे काम
सचिव संजय भार्गव ने बताया कि साजाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ना है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना है। सभी पढ़े सभी बढ़ें की तर्ज पर काम करना है। समाज में समन्वय स्थापित करके समाज के विकास के लिए नई कार्यकारिणी काम करेगी। ये पदाधिकारी चुने गए
हरियाणा के रेवाड़ी के अनिल भार्गव, अध्यक्ष, जयपुर के संजय भार्गव सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर आगरा के विजय भार्गव चुने गए। इनके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए जयपुर के एडवोकेट अजय भार्गव, लखनऊ के दयानंद भार्गव, दिल्ली के मोहित भार्गव, अलवर से रमेश भार्गव और आगरा के विवेक भार्गव निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य
भार्गव समाज में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आगरा के जीतेंद्र भार्गव, डॉक्टर कंचन भार्गव, शलभ भार्गव, एडवोकेट राजी, अजमेर की पारुल, भोपाल के विश्वकांत, उज्जैन के पीयूष, बैतुल से मयंक, दिल्ली से एडवोकेट मधुर, श्रीमती मणि, राजीव दिल्ली, सौरभ, भोपाल से विनोद, बीकानेर से शिवकुमार, गाजियाबाद से दिवाकर, जयपुर से अनिल एडवोकेट, जयपुर से मुकुल, पवन, तरुण, विनोद, जोधपुर से अभय शंकर, झांसी से राकेश, कानपुर से समीर, डा. मधु, राम, सुधील जॉली, कोटा से मनीष, पराग, लखनऊ से अमित, जीतेंद्र, एडवोकेट कपिल, सुबोध, मेरठ से किशन, मुलताई से प्रशांत, प्रयागराज से श्रेयम, रायबरेली से रामकुमार, रेवाड़ी से दीपेश, रितेश सुनीत, मथुरा किरण और वाराणसी से राजेश चुने गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े