Drishyamindia

लखनऊ में महापौर ने अधिकारियों के साथ कि बैठक:निरीक्षण के दौरान फील्ड पर न मिलने वाले अधिकारियों पर भड़की, सुबह 2 घण्टा जोनल को क्षेत्र में रहने के निर्देश

Advertisement

लखनऊ में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अपर नगर आयुक्त , समस्त जोनल अधिकारी और एसएफआई मौजूद रहे। बैठक में जोनल अधिकारियों को सुबह 7 से 9 बजे तक फील्ड पर रहकर कार्य किये जाने के निर्देश जारी किए गए । उसके 11 बजे से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। नए निर्देश के अनुसार सभी जोनल अधिकारियों सुबह 2 घंटा फील्ड में रहना अनिवार्य है। 4 अपर नगर आयुक्त में से एक अपर नगर आयुक्त रोस्टरवार प्रति दिन 10 बजे से 12 बजे तक नगर आयुक्त के कार्यालय में बैठक कर आम जन की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण कराएंगे। निरीक्षण में फील्ड पर गौर हाजिर अधिकारियों को मिली चेतावनी बैठक में बुधवार को महापौर द्वारा जोन 3 और जोन 4 के निरीक्षण में जोनल अधिकारी अलंकार को फोन करने पर फोन न उठाए जाने और जवाब न दिए जाने से लापरवाही साबित हुई है। इस रवैये को लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया । महापौर ने निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी के फील्ड पर ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी। नगर निगम कर्मचारी आईडी कार्ड पहन कर करेंगे काम बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध ठेलिया नहीं चलेगी । इसकी लिखित में जानकारी देना होगा। जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में नगर निगम के तैनात सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराएं। नगर निगम कर्मचारी आईडी कार्ड गले में पहनकर कर काम करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े