Drishyamindia

लखनऊ में महिला की मौत पर हंगामा:माल-मलिहाबाद रोड पर शव रखकर प्रदर्शन, परिजन बोले- ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया

Advertisement

लखनऊ के माल में लम्बी बीमारी के बाद एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने कहा कि ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है। माल थाना क्षेत्र के घुंघचेला मजरा हसनापुर में रहने वाली सीमा की शादी 5 साल पहले जगदीशपुर गांव के सोनू उर्फ रजनेश से हुई थी। जनवरी 2024 से सीमा अपने मायके में ही रह रही थी। बीमारी के चलते बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई। प्रदर्शन की दो तस्वीरें… माल-मलिहाबाद रोड किया जाम गुरुवार सुबह परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर उसके शव को माल- मलिहाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। माल इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। महिला के परिजनों ने ससुराल के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मृतका के पिता बाबूलाल ने आरोप लगाए कि सीमा का पति सोनू, सास सोमवती, ससुर केशन, जेठ संजय, जेठानी विजय लक्ष्मी, ननद मंजू दहेज को लेकर परेशान करते थे। दहेज में कार, सोने की चेन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर बेटी को मारते-पीटते थे। सीमा कई बार हुई बीमार मृतका के पिता ने बताया कि सीमा कई बार बीमार हुई। आरोपियों ने उसका सही से इलाज नहीं कराया। जनवरी-2024 को बेटी के साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। तब से बेटी मेरे पास ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि बेटी प्रताड़ना से गहरे अवसाद में थी। काफी लम्बे समय से बीमार थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के एक बेटा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े