लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में लुटेरों ने महिला डॉक्टर का पर्स छीन लिया। महिला ऑटो से घर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर बैग छीन ले गए। पीड़िता ने शनिवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी लुटेरों की तलाश कर रही है। लोकबंधु अस्पताल कैंपस में रहने वाली पूर्णिमा धुसिया डॉक्टर हैं। वह सरोजनीनगर सीएचसी में तैनात हैं। पूर्णिमा ने बताया शनिवार को घर जाने के लिए ऑटो बुक की थी। कृष्णानगर इलाके में स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल के पास पहुंची थी। तभी ऑटो के पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ गए और उनके हाथ से बदमाश ने पर्स छीन लिया। पीड़िता कुछ समझ पाती इसके पहले ही लुटेरे भाग निकले। महिला ने पुलिस को बताया, पर्स में बैंक की पास बुक, चाभियां, स्टैथोस्केप और नकद थे। पीड़िता ने शनिवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि फुटेज के जरिए लुटेरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।