लखनऊ में सोमवार को मामूली विवाद के बाद एक मेडिकल स्टोर कर्मचारी को बाइक सवार युवकों ने पीट दिया। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। परिजन उसे पीजीआई के एपेक्स ट्राॅमा सेंटर टू में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, मनीष यादव (26) पीजीआई गेट के बाहर बने गंगा मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह मूल रूप से रायबरेली जनपद के बछरावा के राजा मऊ का रहने वाला है और पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकतानगर में किराए पर रहता है। वह सोमवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर पैदल एकता नगर जा रहा था। वह सभा खेड़ा के पास स्थित सनराइज अस्पताल के सामने पहुंचा ही था कि इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक ने उसे टक्कर मार दी, जिस पर उसने विरोध जताया तो बाइक सवार युवकों ने उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। पीछा कर सिर फोड़ा आरोप है युवक जान बचाकर अपने घर की ओर भागा तो युवकों ने बाइक से पीछा कर सिर पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित का इलाज ट्रॉमा सेंटर टू पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।