लखनऊ के मोहनलालगंज मेसर्स बांके बिहारी इंफ्राप्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के अतिरिक्त निदेशक ने कंपनी के नाम बेशकीमती जमीन बेचने के लिए अपनी ही कंपनी के निदेशक पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली हस्ताक्षर बनाकर अतिरिक्त निदेशक के पद से हटाया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी निदेशक पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन निवासी अजय कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया था कंपनी के दूसरे निदेशक अमित अग्रवाल ने उनकी जानकारी और अनुमति के बिना फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी के अतिरिक्त निदेशक पद से हटा दिया। ये सब अमित अग्रवाल ने कंपनी की मोहनलालगंज के मऊ में हाइवे किनारे स्थित बेशकीमती जमीन को बेचने के लिये किया था। अजय कुमार अग्रवाल ने दावा किया कि 2 सितंबर 2016 को आयोजित बोर्ड बैठक का प्रस्ताव मनगढ़ंत था, जिसमें उन्हें निदेशक पद से हटाने का फैसला किया गया था। वे कहते हैं कि इस बैठक की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई थी और बैठक की तिथि भी फर्जी तरीके से बदल दी गई थी। इसके अलावा, वे यह भी आरोप लगाते हैं कि अमित अग्रवाल द्वारा कंपनी की संपत्तियों की बिक्री के लिए भी जाली दस्तावेज तैयार किए गए हैं।