Drishyamindia

लखनऊ में लगी ‘शान-ए-अवध’ कला प्रदर्शनी:80 से अधिक तस्वीरों की प्रदर्शनी, कलाकारों को किया गया सम्मानित

लखनऊ में यूथ हास्टल्स एशोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा कैसरबाग स्थित ‘राज्य ललित कला अकादमी’ में ‘शान-ए-अवध’ कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में अवध की धरोहर पर तबस्सुम फात्मा ने 41 पेन्टिग और मुसद्दीक़ रजा की 35 छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव वित्त विभाग शाहिद मंजर अब्बास ने किया। कार्यक्रम में अनिल रस्तोगी को ‘यूथ हास्टल रत्न’ सम्मान दिया गया। फिल्मों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनय के क्षेत्र में अवध की पहचान बनाने के लिए सम्मानित किया गया । एस.एन लाल ने बताया कि ‘यूथ हास्टल्स अवध गौरव’ सम्मान पच्चीस वर्षो से विभिन्न संस्थाओ और व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है । इस वर्ष आठ संस्थाओं एवं विभूतियों को सम्मानित किया गया । रागिनी श्रीवास्तव, आशुतोष अग्रवाल, मो.खलील खान,डॉ. अवधेश द्विवेदी, मोसद्दीक रजा कुम्मी,तबस्सुम फातिमा और मनोज कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। शान-ए-अवध कार्यक्रम में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया । जिसमें बी.पी,शुगर और फिज़ीयोथेरेपी की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई। कैम्प में विशेष रूप से हृदय रोग के डाक्टर उपस्थित रहे। जिन्होंने हार्टअटेक से बचने के उपाय बताये। एस.एन लाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर के कलाकारों और फोटोग्राफर्स को बढ़ावा दिया जाए। प्रदर्शनी में हर वर्ष विभिन्न कलाकारों की तस्वीरों को जगह दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े