आईआईएमसी एलुमिनाई एसोशिएसन के यूपी चैप्टर की बैठक बृहस्पतिवार को हजरतगंज लखनऊ में सम्पन्न हुई। इस बैठक में लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर विंटर कैंप के माध्यम से जरूरतमंदों में टोपी/मफलर/मोजे बांटने का संकल्प लिया गया। यह अभियान दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह तक फ्लाईओवर के नीचे रह रहे लोगों के बीच चलाया जाएगा। बैठक में मासिक बैठकों को सुचारू रूप से चलाने और पत्रकारिता में सरोकारी प्रयासों के लिए सामूहिक सक्रियता पर बल दिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इम्का यूपी चैप्टर इस वर्ष पर्यावरण, स्वास्थ्य और सड़क दुर्घटना से जुड़े कई जागरूकता अभियानों का हिस्सा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी ठंड के महीने में यूपी चैप्टर विंटर कैंप लगाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएगा। अदिति कुमारी के निधन पर दी श्रद्धांजलि बैठक में आईआईएमसी एडपीआर 2023-24 की पूर्व छात्रा अदिति कुमारी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट किया गया। बैठक में सर्वश्री पंकज झा, अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिव त्रिपाठी, पर्यावरण विशेषज्ञ ऋषि सिंह, विशाल कसौधन, उत्कर्ष चतुर्वेदी,राघवेंद्र शुक्ल, मोहम्मद तौसीफ अहमद ,राजप्रताप, शिवपूजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।