Drishyamindia

लखनऊ में विधायक-जज की सुरक्षा गाड़ियों में घुसी टीयूवी:एक-एक करके चार गाड़ियां टकराई, सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें; चालक पर केस

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक लापरवाह टीयूवी चालक की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार सुबह एचसीएल पुलिस चौकी के पास एक लाल रंग की टीयूवी ने गौरीगंज विधायक और एक जज की सुरक्षा गाड़ियों के काफिले के सामने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस घटना में काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इनमें विधायक राकेश प्रताप सिंह और जस्टिस डी.के सिंह की सुरक्षा में तैनात वाहन शामिल थे। टक्कर में गाड़ियां UP32LW0036, UP33BS0036, UP16ES0200 और UP32BG7394 क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। विधायक के पीएसओ मनीष शर्मा ने बताया कि टीयूवी (UP53CL9419) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अचानक काफिले के सामने रोक दी। जब चालक से इस बारे में पूछा गया तो वह बहस करने लगा। सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, पीएसओ की शिकायत पर टीयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े