विश्व हिंदू परिषद प्रखंड गोमती नगर के विकासखंड 5 में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के कोषाध्यक्ष अलोपी शंकर मौर्य ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। श्रद्धालुओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक श्री महेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ और भजन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में श्रीमती कंचन लता, नीलू अवस्थी, बेचेलाल वैश्य, विद्या वागीश, अनिल त्रिपाठी, जेपी शुक्ला, रामपाल सिंह, सिंगर सहित विकासखंड 5 के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन ने श्रीरामलला के प्रति श्रद्धा और समर्पण को और मजबूत किया।