लखनऊ के शहीद पथ के किनारे ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में टेंडर पॉम हास्पिटल के सामने मंगलवार रात शहीद पथ पर ओवरटेक के दौरान एसयूवी एक कार से टकरा गई। अनियंत्रित एसयूवी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एसयूवी चालक महेंद्र रावत (32) की मौत हो गई। वहीं गोसाईगंज के अमेठी कस्बा निवासी अश्वनी रावत, दोस्त अकील व धर्मपाल घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। अश्विनी रावत प्लाटिंग का काम करते हैं। मंगलवार शाम वह अकील, धर्मपाल व चालक महेंद्र रावत के साथ एसयूवी से नए साल की पार्टी में शामिल होने गए थे। रात को 11 बजे लौट रहे थे। तभी दोनों दोस्त रेसिंग करने लगे। ओवरटेक करने के दौरान महेंद्र कार की अनियंत्रित हो गई। तभी आगे चल रही एक कार से एसयूवी टकरा गई और डिवाइडर से भिड़कर पलट गई। हादसे में महेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके से पुलिस ने पहुंचकर महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से एसयूवी में फंसे अश्वनी,अकील व धर्मपाल को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचया। जहां इलाज के बाद तीनों को छुट्टी दे दी। वहीं आगे चल रही कार का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।