लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 57 वर्षीय आरोपी वासुदेव शर्मा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। वासुदेव पर पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में गर्भपात कराने का आरोप है। पुलिस के अनुसार पीड़िता को शादी का वादा कर यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और अति निरीक्षक फूल सिंह को जांच सौंपी गई। मथुरा में छुपा था आरोपी पुलिस ने सूचना पर मथुरा के द्वारिका ऐनक्लेव में किराए के मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया। वासुदेव शर्मा, जो भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है, घटना के बाद से मथुरा में छिपा हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।