Drishyamindia

लखनऊ में सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन:’नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान में लाई जाएगी तेजी, दुर्घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई

Advertisement

लखनऊ योजना भवन में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के जस्टिस अभय मनोहर की। इसमें अपर मुख्य सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव चिकित्सा पार्थ सारथी सेन शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण, परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और विशेष सचिव ने हिस्सा लिया। जस्टिस अभय मनोहर ने कहा- महाकुम्भ में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने जनवरी महीने में सड़क सुरक्षा बैठक में सीएम के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया है। सीएम ने कहा था कि सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लानी है। दोनों सवारी के लिए हेलमेट अनिवार्य परिवहन विभाग द्वारा जिलाधिकारियों के माध्यम से ‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’ अभियान की तारीफ करते हुए इसे आम जनता के हित में बताया। सड़क दुर्घटना में 31 प्रतिशत मृत्यु दो पहिया वाहन चालकों की होती है। जिसके दृष्टिगत दो पहिया वाहन चालकों और पीछे बैठे सवारी को भी आई.एस.आई मानक वाला हेलमेट लगाना अनिवार्य है। यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं में 40 प्रतिशत कमी यमुना एक्सप्रेस-वे से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान और प्रयासों से दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी रिकार्ड की गई है। ये भी सुनिश्चित किया गया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक उपकरणों का पूरा ध्यान रखा जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े