Drishyamindia

लखनऊ में सड़क हादसे में एकाउंटेंट की मौत:ड्यूटी से लौटते वक्त हुई घटना, पल्सर और डंपर में हुई टक्कर

लखनऊ में शुक्रवार रात रोड एक्सीडेंट में एकाउंटेंट की मौत हो गई। घटना ऑफिस से लौटते समय हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हरीनगर निवासी शरद श्रीवास्तव (51) रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे थे। बाराबीरवा चौराहे पर आलमबाग की तरफ मुड़ते समय उनकी पल्सर बाइक डंपर यूपी (14 एमटी 1972) की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल शरद को नजदीकी अवध अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी अनीता और 18 वर्षीय बेटी दिव्यांशी हैं। कृष्णानगर के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि डंपर चालक इंग्लेश को हिरासत में ले लिया गया है। चालक हरदोई जिले के कन्हई पुरवा का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े