Drishyamindia

लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन:गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर फाड़ा; बोले- देश से माफी मांगें गृह मंत्री

Advertisement

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित अटल चौक पर गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। गुरुवार को हजरतगंज चौराहे पर अचानक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथ में अमित शाह का पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। राज्यसभा सदन में गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सदन में दिया गया बयान पूरी तरीके से दलित विरोधी है। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से जो अधिकार दिए हैं, संपूर्ण भारत उनका सम्मान करता है। देश के गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहब ने सबको सम्मान दिया
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि संविधान रचयिता के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। बाबा साहब ने पूरे देश के शोषितों, वंचितों को सम्मान देने का काम किया है। उनका अपमान किसी भी हाल में देश बर्दाश्त नहीं करेगा। जब तक अमित शाह माफी नहीं मांग लेंगे, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पोस्ट फाड़कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन करे रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। यह भी पढ़ें लखनऊ विधानसभा के पास आत्मदाह का प्रयास:बाराबंकी का रहने वाला है बुजुर्ग; जमीन पर कब्जे का है विवाद लखनऊ विधानसभा के पास 75 साल के व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। पुलिस समय रहते उसे पकड़ कर सिविल अस्पताल ले गई। यहां मेडिकल कराया गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े