इटौंजा थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में सरकारी जमीन से पेड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। नाले के किनारे स्थित गाटा संख्या 36/0.75 पर लगे सरकारी पेड़ों को कुछ ग्रामीणों ने काटकर बेच दिया। आरोपी पप्पू और अजय (दोनों दुलारे के पुत्र) तथा विक्रम (अनिरुद्ध का पुत्र) ने नाले के दोनों किनारों से 9 चिलवल और एक नीम का पेड़ काट दिया। ये सभी पेड़ 60 से 70 वर्ष पुराने थे। रविवार को इस घटना की जानकारी मिलने पर मलूकपुर के लेखपाल और भूमि प्रबंधक समिति के सचिव सरोज कुमार कुशवाहा ने इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेखपाल ने बताया कि इन पेड़ों को काटने से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर क्षति हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post Views: 1