Drishyamindia

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने सैन्यकर्मी बनकर व्यापारी को ठगा:कैंट में प्रोडक्ट सप्लाई करने का दिया था झांसा; एडवांस पेमेंट के नाम पर ऐंठे रुपए

Advertisement

लखनऊ के नाका इलाके में साइबर जालसाजों ने सैन्यकर्मी बनकर व्यापारी से ठगी कर दी। व्यापारी महिला के पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। जिसने खुद को कर्नल बताते हुए कुछ प्रोडक्ट की डिमांड रखी। डील होने के बाद बैंक अकाउंट से 1 लाख 98 हजार से अधिक रुपए पार कर दिए। सेंट्रल कमांड सदर कैंट में प्रोडक्ट सप्लाई का जालसाजों ने झांसा दिया था। 29 अक्टूबर को आई थी कॉल
नाका के शंकुतला अपार्टमेंट पानदरीबा निवासी सोनी श्रीवास्तव व्यापारी हैं। 29 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले खुद को सेना में कर्नल कुनाल चौधर बताया था। जालसाज ने पीड़ित को सेंट्रल कमांड सदर कैंट में प्रोडक्ट सप्लाई करने का झांसा दिया। गेट पास के लिए मांगा आधार कार्ड की डिटेल्स
पीड़ित ने जालसाज के कहने पर कोटेशन आरोपित के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। कोटेशन देखने की बात कहकर कर्नल ने डील डन कर दी। इसके बाद एडवांस पेमेंट की बात कहकर पैसा भेजने के लिए कहा। बोला कि दूसरे नंबर से कॉल आएगा। गेट पास बनाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल भेजने के लिए कहा। पैसे ट्र्रांसफर के नाम पर बैंक डिटेल मांगा
कुछ देर बाद जालसाज के साथी कुलदीप का कॉल आया। पैसे ट्र्रांसफर के नाम पर बैंक डिटेल ले ली। फिर आर्मी सप्लाई के रजिस्ट्रेशन के लिए 5 रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए। पीड़ित ने फर्म की डिटेल और आधार कार्ड की फोटो जालसाज के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। अकाउंट से दो बार में कटे पैसे
​​​​​​​जालसाज की तरफ से भेजे गए बैंक अकाउंट को पीड़ित ने एड कर लिया। कुछ ही देर में पीड़ित के बैंक अकाउंट से दो बार में 1 लाख 98 हजार से ज्यादा रुपए कट गए। जब पीड़ित ने उन नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ बताने लगा। इसके बाद पीड़ित ने नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े