Drishyamindia

लखनऊ में ‘सामाजिक परिवर्तन और संविधान’ पर संगोष्ठी:भागीदारी आंदोलन को बल देने की बनाई गई रणनीति

लखनऊ में चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील मौजूद रहे। राष्ट्रीय भागीदारी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में आंदोलन से जुड़े हुए समाज के विभिन्न लोगों ने अपने अपने विचार साझा किए। राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली ने आंदोलन को लेकर अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भागीदारी का मतलब है कि सामाजिक, आर्थिक समेत विभिन्न क्षेत्र में बराबर की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। समाज के हर तबके को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए। जब तक निचले पायदान पर मौजूद व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति से नहीं जोड़ा जाएगा संपूर्ण समाज का विकास संभव नहीं हो सकता। समाज में जाति और आर्थिक आधार पर जो उच्च नीच की भावना है उसे समाप्त करना ही हमारा लक्ष्य है। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईक सिद्दिकी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए। कमजोर तबके को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। आज इस सम्मेलन में ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन सुनिश्चित किए जाने का संकल्प लिया गया है। भागीदारी आंदोलन को बल देने के लिए अत्यधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं । इन्हें सामाजिक समस्याओं से अवगत होना आवश्यक है । शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा हासिल करके विकास करने का बराबर अवसर मिलना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े