ठंड और गलन के बीच 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को लखनऊ की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुबह से ही भीड़ रहे। बड़ी संख्या में OPD में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अस्पतालों में सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन डॉक्टर के चैम्बर के पास रही। वहीं, ठंड में गठिया और जोड़ रोग की समस्या बढ़ने के कारण हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास भी मरीजों की लंबी कतार रही। जान लेते है लखनऊ के 3 बड़े सरकारी अस्पतालों में मंगलवार सुबह के हालात लखनऊ की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, बलरामपुर चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ रही। यहां OPD हॉल में सुबह से ही भीड़ रही। ज्यादातर डॉक्टरों के चैम्बर में मरीजों और तीमारदारों की लंबी लाइन लगी दिखी। वहीं, इमरजेंसी में भी मरीजों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा। लोकबंधु में जांच कराने वालों भी रही भीड़ लोकबंधु अस्पताल में ठंड और गलन के साथ मरीजों की भीड़ उमड़ी। यहां एक्स-रे और CT स्कैन कराने वाले मरीजों की भी तादाद रही।