Drishyamindia

लखनऊ में सिटी बस ने एक व्यक्ति को रौंदा:बस पर चढ़ते समय हादसा, घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, हालत गंभीर

Advertisement

लखनऊ में सोमवार देर शाम सिटी बस पर चढ़ते समय एक व्यक्ति फिसल कर नीचे जा गिरा। उस पर से बस का पिछला पहिया गुजर गया। हादसा पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के उतरटिया के पास शहीद पथ की सर्विस लेन पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गोमती नगर डिपो की सिटी बस ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रही थी। उतरटिया चौराहे पर बस रुकी थी। उसी समय एक व्यक्ति बस पर चढ़ते समय गिर गया और बस के नीचे आ गया। उन्होंने बताया कि घायल का नाम रणविजय सिंह (50) है। वह मोहनलालगंज के बख्खा खेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने घायल के बेटे वीरू सिंह को सूचना देते हुए एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है। जहां पर हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद सर्विस लेन पर लगा जाम हादसे के बाद सिटी बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सर्विस लेन पर खड़ी बस से जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने जल्द ही बस को कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर खड़ा करवाया और यातायात सामान्य करवा दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े